Ugc Net Previous Question Papers With Answer Key Hindi l Ugc Net Solved Paper 1 Hindi l December 2015

Share This:

Ugc Net Previous Question Papers With Answer Key Hindi l Ugc Net Solved Paper 1 Hindi l December 2015

1. शैक्षणिक संस्थानों में आने वाले छात्रों को जितनी बाधाएं आएंगी, उतनी अधिक अपेक्षाएं
(1) परिवार से होंगी। (2) समाज से होंगी। (3) शिक्षक से होंगी। (4) राज्य से होंगी ।

Answer (3) Teacher

2. सतत एवं व्यापक मूल्यांकन की विशेषताएं क्या-क्या हैं?
(a) यह अनेक परीक्षाओं के कारण छात्रों के कार्यभार में वृद्धि करता है।
(b) यह प्राप्तांकों को ग्रेड से प्रतिस्थापित करता है।
(c) यह छात्र के प्रत्येक पहलू का मूल्यांकन करता है।
(d) यह परीक्षा के डर को कम करने में सहायता करता है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
(1) (a) (b) (c) and (d) (2) (b) and (d)
(3) (a) (b) and (c) (4) (b), (c) and (d)

Answer (4) (b), (c) and (d)

3. निम्नलिखित में से कौन-कौन से गुण किसी शिक्षक की बड़ी ताकत को प्रदर्शित करते हैं ?
(a) संस्थागत प्रबंधन में पूर्णकालिक सक्रिय संलिप्तता
(b) उदाहरण प्रस्तुत करना
(c) अवधारणाओं के परीक्षण के लिए तत्पर रहना
(d) गलतियों को स्वीकार करना
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
(1) (a), (b) and (d) (2) (b), (c) and (d)
(3) (a), (C) and (d) (4) (a), (b), (c) and (d)

Answer (2) (b), (c) and (d)

4. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन बहुविकल्प प्रकार के प्रश्नों के संदर्भ में सही है ?
(1) वे सही-गलत वाले प्रश्नों की तुलना में अधिक वस्तुनिष्ठ होते हैं।
(2) वे निबंध वाले प्रश्नों की तुलना में कम वस्तुनिष्ठ होते हैं।
(3) वे लघु-उत्तर वाले प्रश्नों की तुलना में अधिक व्यक्तिनिष्ठ होते हैं।
(4) वे सहीगलत वाले प्रश्नों की तुलना में अधिक व्यक्तिनिष्ठ होते हैं।

Answer (1) They are more objective than true-false type questions.

5. शिक्षा के क्षेत्र में एक स्वतंत्र आयोग के अध्यक्ष के रूप में यूनेस्को को प्रस्तुत की गई जैकसडिलोर्स की रिपोर्ट का शीर्षक था। :
(1) इंटरनेशनल कमिशन ऑनएजुकेशन रिपोर्ट
(2) मिलेनियमडेवलपमेंट रिपोर्ट
(3) लर्निग : द ट्रेजरविदिन
(4) वर्ल्ड डिक्लेरेशन ऑन एजुकेशन फॉर ऑल

Answer (3) Learning : The Treasure Within

6. अच्छे शिक्षण के लिए क्या-क्या अपेक्षित हैं ?
(a) निदान
(b) उपचार
(c) निदेश
(d) प्रतिपुष्टि
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
(1) (a), (b), (c) and (d) (2) (a) and (b)
(3) (b), (c) and (d) (4) (c) and (d)

Answer (1) (a), (b), (c) and (d)

7. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सहभागी अनुसंधान के संदर्भ में सही नहीं है?
(1) यह ज्ञान को शक्ति के रूप में पहचानता है।
(2) यह लोगों को विशेषज्ञ मानने पर जोर देता है।
(3) यह जांच की एक सामूहिक प्रक्रिया है।
(4) इसका एकमात्र उद्देश्य ज्ञान का उत्पादन है।

Answer (4) Its sole purpose is production of knowledge,

8. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन किसी परिकल्पना के परीक्षण के संदर्भ में सही है?
(1) यह केवल वैकल्पिक परिकल्पना है, जिसका परीक्षण किया जा सकता है।
(2) यह केवल नल परिकल्पना है, जिसका परीक्षण किया जा सकता है।
(3) वैकल्पिक एवं नल दोनों परिकल्पनाओं का परीक्षण किया जा सकता है।
(4) वैकल्पिक एवं नल दोनों परिकल्पनाओं का परीक्षण नहीं किया जा सकता है।

Answer (2) It is only the null hypothesis, that can be tested.

9. निम्नलिखित में से कौन-कौन .पी.ए. शैली के संदर्भ प्रारूप के मूलभूत नियम हैं?
(a) छोटी कृतियों जैसे जर्नल आलेख अथवा निबंधके शीर्षक तिरछा करके लिखें
(b) लेखकों के नाम उल्टा करके लिखें (अंतिम नाम पहले)
(c) लम्बी कृतियों जैसे पुस्तक एवं जर्नलके शीर्षक तिरछा करके लिखें
(d) संदर्भ सूची प्रविष्टियों का वर्णानुक्रम में सूचीयन करें
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (a) और (b)
(2) (b), (C) और (d)
(3) (C) और (d)
(4) (a), (b)(C) और (d)

Answer (2) (b), (c) and (d)

10. निम्नलिखित में से कौन-कौन किसी सेमिनार की विशेषताएँ हैं?
(a) यह एक अकादमिक अनुदेशन का प्रकार है।
(b) इसमें प्रश्न करना, चर्चा एवं वाद-विवाद शामिल हैं।
(c) इसमें व्यक्तियों के बड़े समूह शामिल होते हैं।
(d) इसमें कौशलयुक्त व्यक्तियों की संलिप्तता की आवश्यकता होती है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
(1) (b) और (C) (2) (b) और (d)
(3) (b), (c) और (d) (4) (a), (b) और (d)

Answer (4) (a), (b) and (d)

11 . एक अनुसंधानकर्ता किसी शहरी क्षेत्र में एक राजनीतिक दल विशेष की संभावनाओं के अध्ययन हेतु इच्छुक है। इस अध्ययन हेतु किस उपकरण को वरीयता देनी चाहिए ?
(1) निर्धारण मापनी (2) साक्षात्कार (3) प्रश्नावली (4) अनुसूची ।

Answer (3) Questionnaire

12. निम्न में से किसके लिए शोध के आचार संबंधी मानकों के दिशानिर्देश शामिल नहीं होते ?
(1) शोध प्रारूप
(2) स्वत्वाधिकार (कॉपीराइट)
(3) पेटेंट नीति
(4) डाटा शेयरिंग नीति

Answer (1) Thesis format

निम्नलिखित अनुच्छेद को सावधानीपूर्वक पढ़िए और 13 से 17 तक के प्रश्नों के उत्तर दीजिए
हाल ही में मैंने वही काम किया जहां आपको एक बड़े कार्ड पर हस्ताक्षर करने होते हैं और यह काम अपने आप में एक संत्रास है, विशेषकर जबकि उस बड़े कार्ड का धारक मेरे ऊपर झुका हुआ था। मैं अचानक ऐसी स्थिति में था, जैसे अग्रदीप में एक खरगोश या विनोदपूर्ण संवाद भेजने अथवा इन-जोक अथवा आरेखन के बीच उधेड़बुन की स्थिति। इसके बजाय उपलब्ध अनेक विकल्पों से अभिभूत होकर मैंने यही लिखने का निर्णय किया : गुड लक, ठीक है, जोएल ‘। भयभीत होकर तभी मैंने महसूस किया कि मैं तो लिखना ही भूल गया हूं। मेरा तो इतना-सा वजूद है ‘‘कम्प्यूटर पर अक्षरों को दबाओ।’’ खरीदारी हेतु मेरी सूची तो मेरे फोन के नोट प्रकार्य में छिपी है। यदि मुझे कोई याद करने की आवश्यकता पड़ती है, तो मैं अपने आप को ईमेल भेज देता हूं। जब मैं कुछ सोचविचार में संघर्ष कर रहा होता हूं तो मैं अपनी कलम चबाने लगता हूँ। कागज कुछ इस तरह से है जिसे मैं लैपटॉप के नीचे एकत्रित करता हूँ ताकि टैंकण हेतु इसकी ऊँचाई मेरे लिए अधिक सुविधाजनक हो जाय । लेखनसामग्री विक्रेताओं द्वारा 1,000 किशोर बालकों के सर्वेक्षण में, बिक ने पाया कि उनके 10 में से एक किशोर के पास अपनी कलम नहीं हैउनमें से हर तीसरे ने तो कभी पत्र नहीं लिखा है एवं 13 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के आधे किशोरों को कभी भी बाध्य नहीं किया गया कि वे बैठे और धन्यवाद का पत्र लिखें। 80% से अधिक किशोरों ने तो कभी भी कोई प्रेम पत्र नहीं लिखा56% के घर पर पत्र का कागज नहीं है। साथ ही एक-चौथाई को तो जन्मदिन के कार्ड लिखने की अनोखी जहमत की कोई जानकारी ही नहीं हुई। अधिक से अधिक यदि किसी किशोर को कलम के प्रयोग की आवश्यकता हुई तो वह सिर्फ परीक्षा प्रश्न पत्र का उत्तर लिखने में।
बिक, क्या तुमने कभी मोबाइल फोन के बारे में सुना है? क्या तुमने ई-मेलफेसबुक और स्नैपचैटिंग के बारे में सुना है ? यही भविष्य है। कलम का जमाना गया। कागज का जमाना गया। हस्तलेखन अब स्मतिशेष रह गया । है। ‘‘हमारे पास हस्तलेखन सर्वाधिक सर्जनात्मक अभिव्यक्ति है तथा इसे रेखाचित्र (स्केचिंग, चित्रकारी अथवा फोटोग्राफी जैसी कला के अन्य रूपों की तरह समान महत्व दिया जाना चाहिए ।”
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये
13. एक बड़े कार्ड पर हस्ताक्षर करने की बात आईतो लेखक को ‘‘अग्रदीप में किसी खरगोश’ जैसा अनुभव हुआ। इस पद का क्या अर्थ है?
(1) उलझन की स्थिति (2) प्रसन्नता की स्थिति
(3) दुश्चिंता की स्थिति (4) वेदना की स्थिति

Answer (1) A slate of confusion

14. लेखक के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन कामकाज की सर्वाधिक सर्जनात्मक अभिव्यक्ति नहीं है?
(1) हस्तलेखन (2) फोटोग्राफी
(3) रेखाचित्र बनाना (स्केचिंग) (4) पढ़ना

Answer (4) Reading

15. लेखक की संपूर्ण सत्ता के इर्दगिर्द घूमती है।
(a) कम्प्यूटर
(b) मोबाइल फोन
(C) टाइपराइटर
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये
(1) केवल (b) (2) केवल (a) और (b)
(3) (a), (b) और (c) (4) केवल (b) और (c)

Answer (2) (a) and (b) only

16. बिक के सर्वेक्षण के अनुसार, कितने किशोरों के पास कोई कलम नहीं है?
(1) 800 (2) 560 (3) 500 (4) 100

Answer (4) 100

17. लेखक की मुख्य चिंता क्या है ?
(1) कि किशोर संचार हेतु सामाजिक नेटवर्क का उपयोग करते हैं।
(2) कि किशोर मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं।
(3) कि किशोर कम्प्यूटर का उपयोग करते हैं।
(4) कि किशोर हस्तलेखन की कला भूल गये हैं।

Answer (4) That the teens have forgotten the art of handwriting.

18. विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के मूल्यांकन के मुख्य उद्देश्य हैं :
(a) विद्यार्थियों की कमजोरियों के बारे में जानकारी एकत्र करना।
(b) शिक्षक को शिक्षण कार्य गंभीरता से लेने का संदेश देना।
(C) शिक्षण की नवीन विधियां अपनाने में शिक्षकों की सहायता करना ।
(d) शिक्षक के गुणों में और अधिक सुधार के क्षेत्रों की पहचान करना।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये
(1) केवल (a) और (b) (2) केवल (b), (c) और (d)
(3) केवल (a), (b) और (c) (4) केवल (a)

Answer (2) (b), (c) and (d) only

19.विचारों के गतिशील पैटर्न की शुरुआत के लिए कक्षा संप्रेषण का केन्द्रीय बिन्दु के रूप में प्रयोग कहलाता है :
(1) व्यवस्थापन (2) समस्या-उन्मुखीकरण
(3) विचार प्रोटोकॉल (4) मस्तिष्क चित्रण

Answer (4) Mind mapping

20. वाणी के बजाय आवाज के पहलुओं को जाना जाता है :
(1) शारीरिक भाषा के रूप में (2) वैयक्तिक भाषा के रूप में
(3) परा भाषा के रूप में (4) वितरण भाषा के रूप में

Answer (3) Para language

21. प्रत्येक प्रकार का संप्रेषण प्रभावित होता है
(1) अभिग्रहण से
(2) संचरण से
(3) गैर-विनियमन से
(4) संदर्भ से

Answer (4) Context

22. कक्षा संप्रेषण के संदर्भ में मनोवृत्तियों, कार्यों एवं प्रकटन को किस रूप में समझा जाता है ?
(1) शाब्दिक (2) अशाब्दिक (3) अवैयक्तिक (4) असंगत

Answer (2) Non-verbal

23. शिक्षक-छात्र संप्रेषण प्राय: होता है।
(1) अप्रमाणिक
(2) विवेचनात्मक
(3) उपयोगितावादी
(4) प्रतिरोधात्मक

Answer (3) Utilitarian

24. कक्षा में एक संप्रेषक का विश्वास स्तर निर्धारित होता है।
(1) अतिशयोक्ति के प्रयोग से (2) आवाज स्तर के परिवर्तन से
(3) अमूर्त अवधारणाओं के प्रयोग से (4) नज़र मिलाने से

Answer (4) eye contact

25. इस श्रृंखला की अगली संख्या क्या होगी ? 2, 5, 10, 17, 26, 37, ?
(1) 50
(2) 57
(3) 62
(4) 72

Answer (1) 50

26 . 210 छात्रों का एक समूह किसी परीक्षा में शामिल हुआ। 1/3 में छात्रों का माध्य 60 पाया जाता है। शेष छात्रों का माध्य 78 पाया जाता है। तब संपूर्ण समूह का माध्य क्या होगा ?
(1) 80 (2) 76 (3) 74 (4) 72

Answer (4) 72

27. अनिल ने अपने घर से पूर्व की दिशा में 6 कि.मी. की दूरी तय करने के बाद यह महसूस किया कि उसने गलत दिशा में दूरी तय की है। वह वापस घूमा और पश्चिम की दिशा में 12 कि.मी. की दूरी तय की, दायीं ओर घूमकर अपने कार्यालय पहुँचने के लिए 8 कि.मी. की दूरी तय की। उसके घर से कार्यालय की सीधी दूरी कितनी है?
(1) 20 कि.मी. (2) 14 कि.मी. (3) 12 कि.मी. (4) 10 कि.मी.

Answer (4) 10 km

28. इस श्रृंखला का अगला पद क्या होगा? B2E, D5H, F12K, H27N?
(1) J561 (2) I62Q (3) Q62J (4) J58Q

Answer (4) J58Q

29. एक पार्टी आयोजित की गई जिसमें दादी, पिता, माता, चार पुत्रउनकी पत्नियां और प्रत्येक पुत्र के एक पुत्र एवं दो पुत्रियां उपस्थित थे। पार्टी में उपस्थित महिलाओं की संख्या कितनी है?
(1) 12 (2) 14 (3) 18 (4) 24

Answer (2) 14

30 . P और Q भाई हैं। R और S बहन हैं। P का पुत्र S का भाई है। Q का R से कैसा संबंध है ?
(1) पुत्र (2) भाई (3) चाचा (4) पिता

Answer (3) Uncle

31. निम्न दिए गए तर्क पर विचार कीजिए शिक्षकों का रोजगार पूर्व परीक्षण बिल्कुल उचित है क्योंकि चिकित्सकोंवास्तुकारों एवं अभियन्ताओंजो इस समय नियुक्त हैं, को ऐसे परीक्षण का सामना करना पड़ा।’ यह किस प्रकार का तर्क है ?
(1) निगमनात्मक (2) सादृश्यमूलक (3) मनोवैज्ञानिक (4) जैविक

Answer (2) Analogical

32 . निम्नलिखित तर्कवाक्यों में दो इस तरह से संबंधित हैं कि वे दोनों सही हो सकते हैं यद्यपि वे दोनों गलत नहीं हो सकते हैं। वे तर्कवाक्यकौनसे हैं ? सही कूट का चयन कीजिए ।
तर्कवाक्य :
(a) कुछ पुजारी धूर्त होते हैं।
(b) कोई पुजारी धूर्त नहीं होता।
(c) सभी पुजारी धूर्त होते हैं।
(d) कुछ पुजारी धूर्त नहीं होते हैं।
कूट :
(1) (a) और (b) (2) (C) और (d) (3) (a) और (c) (4) (a) और (d)

Answer (4) (a) and (d)

33. संरचनावाले तर्कवाक्यों का समूहजो कुछ निष्कर्ष प्रदर्शित करता है, कहलाता है।
(1) एक निष्कर्ष (2) एक तर्क
(3) एक स्पष्टीकरण (4) एक वैध तर्क

Answer (2) An argument

34. निम्नलिखित अभिकथन (A) और तर्क (R) पर विचार कीजिए और दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) : कोई आदमी पूर्ण नहीं है।
(R) : कुछ आदमी पूर्ण नहीं हैं।
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) के लिए पर्याप्त तर्क प्रस्तुत नहीं करता है।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) के लिए पर्याप्त तर्क प्रस्तुत करता है।
(3) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है।
(4) (A) असत्य है, परन्तु (R) सत्य है।

Answer (1)

35. अर्थपूर्ण परिभाषा जिसे सोच-समझकर कुछ प्रतीकों के लिए निर्दिष्ट किया जाता है, कहलाता है :
(1) कोश-विषयक (2) परिशुद्धता (3) स्वनिर्मित परिभाषा (4) प्रत्ययकारी

Answer (3)

36. यदि तर्कवाक्य ‘कोई आदमी ईमानदार नहीं है’ को गलत माना जाता है तो निम्नलिखित तर्कवायतर्कवाक्यों में से किसे निश्चितरूपेण सही होने का दावा किया जा सकता है?
तर्कवाक्य :
(1) सभी आदमी ईमानदार हैं।
(3) कुछ आदमी ईमानदार नहीं हैं ।
(2) कुछ आदमी ईमानदार हैं।
(4) कोई ईमानदार व्यक्ति आदमी नहीं है।

Answer (1)


उपर्युक्त तालिका के आधार पर प्रश्न संख्या 37 से 42 के उत्तर दीजिए।
37. आबादी की सर्वाधिक वृद्धि दर (%) किस दशक में दर्ज की गई?
(1) 1961-71 (2) 1971-81 (3) 1991-2001 (4) 2001-2011

Answer (1)

38. आबादी की औसत दशक वृद्धि दर (%) क्या है ?
(1) – 12.21% (2) – 9.82% (3) – 6.73% (4) – 5%

Answer (2)

39. औसत दशकगत वृद्धि दर के आधार पर वर्ष 2021 में आबादी कितनी होगी?
(1) 4034 मिलियन (2) 3849 मिलियन (3) 37.28 मिलियन (4) 36.62 मिलियन

Answer (2)

40. वर्ष 1951 मेंप्रति व्यक्ति विद्युत की उपलब्धता कितनी थी ?
(1) 100 वाट (2) 200 वाट (3) 400 वाट (4) 500 वाट

Answer (4)

41. किस दशक में, प्रति व्यक्ति विद्युत की औसत उपलब्धता सर्वाधिक थी?
(1) 1981-1991 (2) 1991-2001 (3) 2001-2011 (4) 1971-1981

Answer (3)

42. वर्ष 1951 से 2011 के बीच कितने प्रतिशत से विद्युत उत्पादन में वृद्धि हुई है?
(1) 100% (2) 300% (3) 600% (4) 900%

Answer (4) 900%

43. एनएमई.आईसी.टी. का अर्थ है :
(1) नेशनल मिशन ऑन एजुकेशन थ्रू आईसी.टी.
(2) नेशनल मिशन ऑन ई-गवर्नेस थ्रू आईसी.टी.
(3) नेशनल मिशन ऑन ई-कॉमर्स थ्रू आईसी.टी.
(4) नेशनल मिशन ऑन ई-लर्निग थ्रू आईसी.टी.

Answer (1)

44. निम्नलिखित में से कौन एक इन्सटेंटमैसेजिंगएप्लीकेशन है?
(a) व्हाट्सऐप
(b) गूगल टॉक
(c) वाइबर
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) केवल (a) और (b) (2) केवल (b) और (c)
(3) केवल (a) (4) (a), (b) और (c)

Answer (4)

45. एक कम्प्यूटर में एक बाइट में सामान्यत शामिल होते हैं :
(1) 4 बिट्स (2) 8 बिट्स (3) 16 बिट्स (4) 10 बिट्स

Answer (2) 8 bits

46. निम्नलिखित में से कौन निवेशी (इनपुट) डिवाइस नहीं है ?
(1) माइक्रोफोन (2) कीबोर्ड (3) जॉयस्टिक (4) मॉनीटर

Answer (4) Monitor

47. निम्नलिखित में से कौन ओपन सोर्ससॉफ्टवेयर है?
(2) विंडोज
(1) एमएसवर्ड
(3) मोजिलाफायरफॉक्स
(4) एक्रोबैटरीडर

Answer (3) Mozilla Firefox

48. निम्नलिखित में से कौन हमें एक ही पत्र को एमएसवर्ड में विभिन्न व्यक्तियों को भेजने में समर्थ बनाता है ?
(1) मेल ज्वाइन (2) मेल कॉपी (3) मेल इंसर्ट (4) मेल मर्ज

Answer (4) Mail merge

49. ग्रामीण घरों , नाइट्रोजन ऑक्साइड प्रदूषण का/ के स्रोत हो सकता है/सकते हैं :
(a) खून निकास की सुविधारहित गैस चूल्हा
(b) लकड़ी चूल्हा
(c) मिट्टी तेल वाले हीटर
सही कूट का चयन कीजिए :
(1) केवल (a) और (b) (2) केवल (b) और (c)
(3) केवल (b) (4) (a, (b) और (C)

Answer (4) (a), (b) and (c)

50 . निम्नलिखित में किस प्रदूषक के कारण मानव को कैंसर हो सकता है ?
(1) कीटनाशक (2) पारा (3) सीसा (4) ओज़ोन

Answer (1) Pesticides

51. अभिकथन (A) : जनसंख्या नियंत्रण के उपायों से अनिवार्य रूप से पर्यावरणीय ह्रास को रोकने में मदद नहीं मिलती
तर्क (R) :
जनसंख्या वृद्धि और पर्यावरणीय हास के बीच का सम्बन्ध जटिल है। निम्नलिखित से सही उत्तर का चयन कीजिए
(1) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(2) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, परन्तु (R, (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(3) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है।
(4) (A) असत्य है, परन्तु (R) सत्य है।

Answer (1)

52. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना एक प्राकृतिक खतरा नहीं है?
(1) दावाग्नि
(2) बिजली कौंधना
(3) भूस्खलन
(4) रासायनिक संदूषण

Answer (4)

53. राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन नीति के भाग के रूप में, भारत सरकार की वर्ष 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा की संस्थापित क्षमता को कहाँ तक बढ़ाने की योजना है?
(1) 175 Gw
(2) 200 GW
(3) 250 GW
(4) 350 GW

Answer (4) 350 GW

54. वर्तमान मेंप्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत किलो वाट घंटा/ वर्ष) के संदर्भ में, सही क्रम की पहचान कीजिए।
(1) Brazil > Russia > China > India
(2) Russia > China > India > Brazil
(3) Russia > China > Brazil > India
(4) China > Russia > Brazil > India

Answer (3) Russia > China > Brazil > India

55. राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (आरयूएसए) के निम्नलिखित म स क्या उद्देश्य हैं?
(a) सरकारी संस्थाओं की समग्र गुणवत्ता में सुधार करना।
(b) गुणवत्तापूर्णसंकायों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना।
(c) वर्तमान स्वायत्त महाविद्यालयों के उन्नयन के माध्यम से नई संस्थाएं सृजित करना।
(d) अपर्याप्त अवसंरचना वाले विश्वविद्यालयों का स्वायत्त महाविद्यालयों में अधोस्तरण करना।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ः
(1) (a), (b), (C) और (d)         (2) (a), (b) और (c)
(3) (a), (C) और (d)                 (4) (a), (b) और (d)

Answer (2)

56. शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश में किन आधारों पर किए जाने वाले पक्षपात का संवैधानिक रूप से निषेध किया गया है?
(a) धर्म
(b) लिंग
(c) जन्म स्थान
(d) राष्ट्रीयता
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (b), (C) और (d)        (2) (a), (b) और (c)
(3) (a)(b) और (d)         (4) (a), (b), (c) और (d)

Answer (2)

57. लोक सभा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं ?
(a) संविधान में लोक सभा के सदस्यों की संख्या की सीमा तय की गई है।
(b) संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के सीमा और आकार निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किये जाते हैं।
(c) फर्चपास्ट-द पोस्ट निर्वाचन प्रणाली अपनाई जाता है।
(d) मत। के समान रहने की स्थिति में लोकसभाध्यक्ष के पास निर्णायक मत नहीं होता है।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (a) और (C) (2) (a), (b) और (c)
(3) (a), (c) और (d) (4) (a, (b, (c) और (d)

Answer (1)

58. संविधान में एक मद के रूप में लोक व्यवस्था निम्नलिखित में से किसमें आती है?
(1) संघ सूची में (2) राज्य सूची में
(3) समवर्ती सूची में (4) अवशिष्ट शक्तियों में

Answer (2)

59. एक राज्य के महाधिवक्ता का कार्यकाल होता है :
(1) 4 वर्ष
(2) 5 वर्ष
(3) 6 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो
(4) निर्धारित नहीं है।

Answer (4) not fixed

60 . निम्नलिखित राज्यों में किस राज्य की लोक सभा में सीटों की संख्या सर्वाधिक है?
(1) महाराष्ट्र (2) राजस्थान (3) तमिलनाडु (4) पश्चिम बंगाल

Answer (1) Maharashtra

Recommended Page For :

Ugc Net Old Paper, Ugc Net Old Paper Solved, Ugc Net Old Paper With Answer, Ugc Net Old Question Paper Answer Key, Ugc Net All Old Papers, Ugc Net Old Papers, Ugc Net Old Paper With Answer Key, Ugc Net Old Paper In Hindi, Cbse Ugc Net Old Paper, Cbse Ugc Net Old Question Paper, Ugc Net Old Paper Download, Ugc Net Old First Paper, Ugc Net Old Paper Hindi, Old Paper Of Ugc Net, Old Paper Of Ugc Net Paper 1, Ugc Net Old Question Paper, Ugc Net Old Question Paper With Answer Key, Ugc Net Old Solved Papers Hindi, Ugc Net Previous Question Papers With Answer Key, Ugc Net Previous Year Papers With Answer Key, Ugc Net Question Paper 2017, Ugc Net Previous Year Question Papers Solved Paper 1, Ugc Net Previous Papers With Answers, Net Exam Previous Year Question Paper With Answer For Commerce, Ugc Net Previous Papers With Answers Pdf Ugc Net Question Paper June 2015,

Share This:

Leave a Comment

Open chat
1
Complete Study
नमस्ते जी !
Paper 1st नोट्स के लिए Chat ओपन करें.