Paper 1st Separate Topic Pdf-NTA NET EXAM

Share This:

Paper 1st Separate Topics Wise Pdf 

नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि हमने पेपर UGC Net Paper 1st की सेपरेट टॉपिक वाइज Pdf बना रखी है जिसमें से Ugc Net July 2018 Exam में 18 Questions बिल्कुल डिट्टो कॉपी आए थे. और इसकी हमने एक वीडियो भी बना रखी है जिसमें आप प्रूफ के साथ देख सकते हैं कि हमारे इस पीडीएफ से Ugc Net July 2018 Exam में कितने Questions बिल्कुल डिट्टो कॉपी आए थे.
दोस्तों अगर आपको Nta UGC Net Exam Dec 2018 मैं Net और JRF लेना है तो इसके लिए आपको Old Paper 1st ,2nd और 3rd करने बहुत ज्यादा जरूरी है.
क्योंकि हर बार एग्जाम के अंदर ओल्ड पेपर में से बहुत से क्वेश्चन बिल्कुल डिट्टो कॉपी  आते हैं. जिसका एक उदाहरण मैं आपको यहां पर दिखा रहा हूं.






दोस्तों ऊपर रेड कलर में जो Questions दिए गए है उसको ध्यान से देखने पर आपको पता चलेगा कि दोनों सवाल बिल्कुल डिट्टो कॉपी है. यहां पर आपको केवल एक ही सवाल उदाहरण के रूप में दिखाया गया है. इस तरह के Ugc Net July 2018 Exam में 18 Questions बिल्कुल डिट्टो कॉपी आए थे और हर बार ऐसे क्वेश्चन एग्जाम में आते हैं. 
.
.
इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने पेपर फर्स्ट की सेपरेट टॉपिक वाइज पीडीएफ बना रखी है जिसमें आपको पेपर फर्स्ट के सभी टॉपिक्स के क्वेश्चन अलग अलग मिलेंगे. इस पीडीएफ को करके आप बिल्कुल आसानी से पता लगा सकते हैं कि किस तरह के क्वेश्चन बार बार एग्जाम में रिपीट होते हैं और कौन से क्वेश्चन पर हमें ध्यान देने की आवश्यकता है. 
यह पीडीएफ हमने 2012 से लेकर July 2018 तक के ओल्ड पेपर क्वेश्चंस की बना रखी है. 
Note : यहां पर मैं आपको बता दूं कि 2012 से पहले के ओल्ड पेपर करना हमारे लिए ज्यादा लाभदायक नहीं है क्योंकि 2012 से पहले का एग्जाम पैटर्न बिल्कुल अलग हुआ करता था. और Nta नेट ने कहा है कि एग्जाम पैटर्न CBSE वाला ही रहेगा. इसलिए हमें 2012 से 2018 तक के क्वेश्चन करने की ही आवश्यकता है.



हमारे द्वारा बनाई गई पीडीएफ में आपको निम्नलिखित Question With Answer देखने को मिलेंगे.
  1. 2012 to July 2018 Teaching Aptitude Questions in Hindi – English
  2. 2012 to July 2018 Research Aptitude Questions in Hindi – English
  3. 2012 to July 2018 Communications Questions in Hindi – English
  4. 2012 to July 2018 Reasoning (Including Mathematical) Questions in Hindi – English
  5. 2012 to July 2018 Logical Reasoning Questions in Hindi – English
  6. 2012 to July 2018 Data Interpretation Questions in Hindi – English
  7. 2012 to July 2018 Information and Communicating Technology (ICT) Questions in Hindi – English
  8. 2012 to July 2018 People and Environment Questions in Hindi – English
  9. 2012 to July 2018 Higher Education System  Questions in Hindi – English
  10. 2012 to July 2018 Governance Polity And Administration Questions in Hindi – English
दोस्तों इस पीडीएफ की कॉस्ट हमने पहले 150 रुपए रखी हुई है. 
Paytm / Phone Pay / Bhim App और Already  Google Pay यूजर हमें 150 रुपए सेंड करके यह पीडीएफ ले सकते हैं. सभी पेमेंट एप का हमारा नंबर 8053124204 है.
.Google Pay / Tez App से पीडीएफ लेने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए हुए Link पर क्लिक करके Google Pay App अपने मोबाइल में इंस्टॉल करनी है.
.
Note : अगर आप डायरेक्ट प्ले स्टोर से या किसी और लिंक से Google Pay App इंस्टॉल करते हैं तो यह ऑफर आपके लिए मान्य नहीं होगा इसके लिए आपको ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करना है. 
3. Google Pay App इंस्टॉल करने के बाद सबसे पहले आप अपने पास अपना ATM Card और वह मोबाइल नंबर पास में रख ले जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है. 
4. अब आप Google Pay App ओपन करें और इसमें अपने बैंक से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर डालें. अब आपके पास एक OTP आएगा. इस वन टाइम पासवर्ड को एंटर करने के बाद आपको स्क्रीन लॉक या फिर Google पिन बनाने का ऑप्शन दिया जाएगा। 
यहां पर आप जो Screen Lock हर रोज इस्तेमाल करते हैं वह लगा सकते हैं. 
5. इसके बाद आप ऐड बैंक ऑप्शन पर क्लिक करें और इसमें अपने बैंक और ATM से संबंधित जानकारी फिल अप करें. 
6. अब आपका Google Pay App अकाउंट रेडी हो गया है.
7. उसके बाद आप सर्च में हमारा मोबाइल नंबर 8053124204 डालोगे तो नीचे एकाउंट आ जायेगा। 
8. 150 रुपए पेमेंट स्क्रीनशॉट लेकर आप हमें व्हाट्सएप नंबर 8053124204 पर सेंड कर दें.
9. स्क्रीनशॉट भेजने के 5 मिनट के अंदर अंदर आपको पीडीएफ दे दी जाएगी.



आपको Paytm / Phone Pay / Bhim App से भी  यह Pdf  मिल सकती है . 
Paytm / Phone Pay / Bhim App और Already  Google Pay यूजर हमें 150 रुपए सेंड करके यह पीडीएफ ले सकते हैं. सभी पेमेंट एप का हमारा नंबर 8053124204 है.



Share This:
Open chat
1
Complete Study
नमस्ते जी !
Paper 1st नोट्स के लिए Chat ओपन करें.